BREAKING: कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने 10 राज्यों को दिया मंत्र, 72 घंटे में करें… |

BREAKING: कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने 10 राज्यों को दिया मंत्र, 72 घंटे में करें…

Country, coroana, Increasing speed, PM Narendra Modi, video conferencing, 10 states,

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। देश (Country) में कोरोना (coroana) की बढ़ती रफ्तार (Increasing speed) के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों (10 states) के सीएम के साथ बैठक की।

पीएम (PM Narendra Modi) ने बैठक में इन राज्यों को कोरोना से जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि अगर ये 10 राज्य कोरोना को हरा दें तो देश जीत जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 केस की 72 घंटे में पहचान और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के जरिए हम इस बीमारी को मात दे सकते हैं।

ये राज्य है शामिल

पीएम के साथ बैठक में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के सीएम शामिल हुए।

…तो देश जीत जाएगा-पीएम मोदी

पीएम (PM Narendra Modi) ने कहा कि देश में ऐक्टिव केस 6 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। इनमें से ज्यादा मामले हमारे इन 10 राज्यों में ही है। इसीलिए हम समीक्षा के लिए बैठे हैं। आज की चर्चा से हमें एक-दूसरे के अनुभवों से काफी कुछ सीखने को मिला। एक बात निकलकर आया है कि अगर हम मिलकर अपने इन 10 राज्यों में कोरोना को हरा देते हैं, तो देश भी जीत जाएगा।

72 घंटे में केस की पहचान और टेस्टिंग जरूरी

पीएम (PM Narendra Modi) ने कहा कि बिहार, गुजरात, यूपी, पश्चिम बंगाल, गुजरात और तेलंगाना में टेस्टिंग रेट बढ़ाने की जरूरत है। कोरोना के खिलाफ कंटेनमेंट, कंटैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सबसे प्रभावी हथियार है। हम सब कोशिशों से अच्छे परिणाम की ओर आगे बढ़े हैं। शुरुआत के 72 घंटे में केस की पहचान कर लें तो इसका संक्रमण नहीं फैल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *