BREAKING: 200 से ज्यादा पार्षदों में से सिर्फ इस पार्षद को लगी कोरोना वैक्सीन, बड़े नेता...

BREAKING: 200 से ज्यादा पार्षदों में से सिर्फ इस पार्षद को लगी कोरोना वैक्सीन, बड़े नेता…

corporator get covid vaccine, saida khan administered covid vaccine, navpradesh,

corporator get covid vaccine

Corporator Get Covid Vaccine : महिला पार्षद एक बड़े नेता की बहन भी हैं

मुंबई/ए.। Corporator get covid vaccine : 227 में से सिर्फ एक महिला पार्षद ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। ये महिला पार्षद एक बड़े नेता की बहन भी हैं।

बात हो रही मुंबई के कुर्ला की। यहां गुरुवार को पार्षद सईदा खान ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। सईदा मुंबई के 227 पार्षदों में एकमात्र पार्षद हैं, जिन्हें टीका लगा है। दरअसल वे पार्षद (corporator get covid vaccine)होने के साथ ही डॉक्टर भी हैं।

वे एनेस्थीसिया विशेषज्ञ हैं। जब कोविड संक्रमण अपने चरम पर था तब सईदा खान षार्षद के कर्तव्यों का तो निर्वहन कर रही थीं साथ ही डॉक्टर की भूमिका में भी लोगों की सेवा कर रही थीं। कोरोना काल में वे जरूरतमंदों की व्यवस्था कर रही थीं साथ ही जरूरी ऑपरेशन के लिए मरीजों को एनेस्थीसिया भी देती थीं।

सईदा खान वरिष्ठ एनसीपी नेता नवाब मलिक की बहन हैं। वे मुंबई महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग पर पैनी नजर रखती है। वे यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करती है स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है या नहीं। वे अस्पतालों की कमियों पर भी मुंबई मनपा का ध्यान आकर्षित करती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *