BIG BREAKING: आइस क्रीम में मिला कोरोना वायरस, इस शहर में बिक चुके 390 डिब्बे

BIG BREAKING: आइस क्रीम में मिला कोरोना वायरस, इस शहर में बिक चुके 390 डिब्बे

corona virus in ice cream, ice cream company recall ice cream due to corona virus, navpradesh,

corona virus on ice cream

Corona Virus in Ice cream : आइस क्रीम बनाने वाली कंपनी ने संबंधित बैच के आइस क्रीम के बचे डिब्बे बापस बुला लिए हैं

बीजिंग/ए.। Corona Virus in Ice Cream : अब आइस क्रीम में कोरोना वायरस मिल है। हालांकि यह आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी ने संबंधित बैच के आइसक्रीम के बचे डिब्बे बापस बुला लिए हैं। लेकिन आइस क्रीम में कोरोना वायरस के मिलने की पुष्टि होने से लोगों में हड़कंप मच गया है।

मामला उत्तरी चीन का है। बीजिंग से सटे तांजिन में दाकिआओदाओ फूड कंपनी लिमिटेड की आइस क्रीम में कोरोना वायरस पाया गया है। जिसके बाद कंपनी को सील कर दिया गया था तथा यहां के कर्मचारियों का टेस्ट कराया जा रहा है।

तियांजिन सिटी सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि अभी तक आइसक्रीम से किसी को भी संक्रमण नहीं हुआ होगा। जिस बैच की आइस क्रीम में कोरोना वायरस (Corona Virus in Ice Cream) मिला है उसके 2900 कार्टून अभी बिकने को है जबकि 390 कार्टून बेचे जा चुके हैं, जिनका पता लगाया जा रहा है। इस आइसक्रीम को न्यूजीलैंड के दूध पाउडर और यूक्रेन के व्हे पाउडर से बनाया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *