देश के तीन राज्य जहां कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय मामले
नइ दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में पिछले कुछ में कमी (After the last few decreases) आने के बाद फिर सक्रिय मामलों इजाफा (Active cases increase) हुआ है लेकिन इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है।
देश के इन तीन राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्यों में कोरोना वायरस (corona virus) के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 242438 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद कर्नाटक में 117162 और केरल में 90664 सक्रिय मामले हैं।
आंध्र प्रदेश में 48661, तमिलनाडु में 44437 और उत्तर प्रदेश में 42552 सक्रिय मामले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के (corona virus) दौरान देश में कोरोना के 73,272 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,79,424 हो गयी है।
देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 8,93,592 सक्रिय मामले हैं और अब तक 5,906,069 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।