Corona Update Breaking : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार…इन 10 जिलों में मिले संक्रमित…देखें सूची

Corona Update Breaking
रायपुर/नवप्रदेश। Corona Update Breaking : छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से कोरोना की पूरी रफ्तार से फैल रहा है। प्रदेश में अब मरीजों की संख्या बढ़कर जहां 155 हो गयी है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 3.22 हो गयी है। प्रदेश में आज तो कोरोना की संख्या छह महीने में सबसे ज्यादा रही। प्रदेश में 47 नये केस आये हैं। धमतरी प्रदेश का नया हाट स्पाट बन गया है। धमतरी में आज कई छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली है।
स्वास्थ्य विभाग के दिये आंकड़ों के मुताबिक रायपुर में आज सबसे ज्यादा 14 नये मरीज मिले हैं, वहीं धमतरी में 12 और राजनांदगांव में 8 मरीज मिले हैं। प्रदेश के 10 जिलों में आज कोरोना के मरीज मिले हैं, वहीं 13 जिलों में आज एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।
प्रदेश में आज हुए 1458 सैंपल जांच में 47 कोरोना मरीज मिले हैं। रायपुर में अभी के वक्त में 53 कोरोना के मरीज हैं, जबकि धमतरी (Corona Update Big Breaking) में 19, बिलासपुर में 18, दुर्ग में 16 और राजनादगांव में 13 कोरोना केस हैं।
