CORONA : कोरोना की तीसरी लहर का खतरा...

CORONA : कोरोना की तीसरी लहर का खतरा…

CORONA: The danger of the third wave of Corona...

CORONA

CORONA : भारत से कोरोना की दूसरी लहर अभी गई नहीं है, अब तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। कभी भी देश में प्रतिदिन कोरोना के लगभग 40,000 नए मामले सामने आ रहे है। सर्वाधिक कोरोना संक्रमित केरल में मिल रहे है जिसे कोरोना की तीसरी लहर का संकेत माना जा रहा है। वैसे भी देश के लगभग १० राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे है जो चिंता का विषय है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारतीय चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर (CORONA) इसी अगस्त माह में आने की चेतावनी दी है। सितंबर माह में तीसरी लहर कीक पर रहेगी। इस चेतावनी को गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर में प्रतिदिन एक लाख से डेढ़ लाख तक नए मामले सामने आने का अनुमान लगाया जा रहा है। यदि ऐसे हुआ तो स्थिति किस कदर गंभीर हो जाएगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

सरकार ने तो अपने स्तर पर कोरोना की तीसरी लहर (CORONA) के खतरे को कम करने की हर संभव कोशिश शुरू कर दी है लेकिन हममे से ही कई लोग खतरों के खिलाड़ी बने हुए है। कोरोना गाईड लाईन की जिस तरह खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है उससे कोरोना की तीसरी लहर भयावह हो सकती है। लोगों को समझना चाहिए कि कोरोना अभी गया नहीं है और वह इसी ताक में बैठा है कि लोग लापरवाही करें और कोरोना फिर से विकराल रूप धारण करें।

कई राज्य सरकारों ने इसी माह से शर्तो के साथ शैक्षणित गतिविधियां भी शुरू करने की अनुमति दे दी है और कई स्कूलों में छात्र कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है। यह स्थिति भी गहन चिंता का विषय है। जब अगस्त माह में ही कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना प्रबल हो गई है तो ऐसे में शिक्षण संस्थानों को खोलना मासूम छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना ही कहा जाएगा।

संबंधित राज्य सरकारों को अपने इस फैलसे पर पुनर्विचार करना चाहिए। केन्द्र सरकार को भी इस बारे में सभी राज्य सरकारों के सार्थ चर्चा कर के कोरोना की नई गाईड लाईन जारी करनी होगी तभी कोरेाना की तीसरी लहर के कहर से बच पाना संभव होगा।

कोरेाना के खिलाफ भारत पहली और दूसरी लहर (CORONA) के दौरान जंग जीतने में काफी हद तक सफल रहा है लेकिन तीसरी लहर के असर को कम करने के लिए सभी कोरोना योद्धाओं के साथ ही आम जनता को भी अपनी भादीगारी सुनिश्चित करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *