Big Breaking : ओपन स्कूल 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी, 92.67 प्रतिशत रहा रिजल्ट |

Big Breaking : ओपन स्कूल 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी, 92.67 प्रतिशत रहा रिजल्ट

Big Breaking: Open School 10th board results released, 92.67 percent result

Big Breaking:

रायपुर/नवप्रदेश। Open School Result : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ .प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किए हैं। इस परीक्षा के लिए 54046 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 92.68 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें 92 परीक्षार्थियों के रिजल्ट विभिन्न कारणों से रोके गए हैं।

शेष 53993 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों (Open School Result) की संख्या 50037 है। 92.67 प्रतिशत इस बार का रिजल्ट रहा। 3956 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। यह कुल घोषित परीक्षा परिणाम का 7.33 प्रतिशत है। छात्र अपने परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट पर देख सकते हैं। परीक्षा ओपन बुक पैटर्न के आधार पर हुई थी।

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परीक्षा परिणाम (Open School Result) जारी करने के साथ बताया कि परीक्षा के लिए 54207 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 54046 विद्यार्थी शामिल हुए. 53993 विद्यार्थियों के परिणाम जारी किए गए हैं. इसमें 42262 प्रथम श्रेणी में पास हुए। कुल 50037 छात्र उत्तीर्ण हुए।

इस तरह से परीक्षा (Open School Result) परिणाम 92.67 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 93.49 प्रतिशत लड़कियां और 92.11 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed