Corona Spread: बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए 10 राज्यों में केंद्रीय दल तैनात…

Corona Spread
नयी दिल्ली। Corona Spread: देश में लगातार बढ़ते ओमिक्रॉन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए केन्द्र सरकार ने देश के 10 राज्यों में केन्द्रीय दल को तैनात करने के आदेश दे दिए है। वर्तमान समय में देश में ओमिक्रॉन संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते 17 राज्यों में फैल चुका है।
केन्द्र सरकार ने दो दिन पूर्व ही राज्यों को हिदायत दी है कि वे कोरोना वायरस ( Corona Spread ) के नए वेरिएंट और ओमिक्रॉन संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए कड़े कदम उठा सकते हैं। सतर्कता के साथ सुरक्षा का माहौल भी बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए थे।
केन्द्र सरकार के अनुसार देश में ओमिक्रॉन और कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे इसे देखते हुए महाराष्ट्र केरल और मिजोरम सहित 10 राज्यों में केन्द्रीय दल तैनात किए है जो कि हर दिन शाम को केन्द्र को अपनी रिपोर्ट देंगे।
इन राज्यों में तैनात है केन्द्रीय टीम
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक , बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में केंद्रीय दल तैनात किए गए। ये दल प्रतिदिन शाम बजे अपनी रिपोर्ट देगें।
संक्रमण बढऩे से तैनात किया दल
मंत्रालय के अनुसार जिन राज्यों में दल तैनात किए गए हैं, वहां कोविड-19 संक्रमण बढऩे की सूचना मिल रही है और नए संक्रमण ओमिक्रॉन के मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा ये दल उन राज्यों में भी भेजे गए हैं जहां कोविड टीकाकरण राष्ट्रीय औसत से कम है। ये दल कोविड टीकाकरण, अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, कोविड परीक्षण और जीनोम सीक्वेंसिंग आदि मामलों को देखेंगे।