BIG BREAKING : कोरोना काल में महंगी पड़ी शूटिंग, दो अभिनेता संक्रमित, अर्जुन रामपाल का ऐसा हुआ हाल
मुंबई /ए.। कोरोना काल (corona period film shooting) में फिल्मों की शूटिंग कलाकारों को महंगी पड़ती जा रही है। फिल्म नेल पॉलिश (film nail polish actors corona positive) के दो अभिनेता शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद फिल्म में अभिनय कर रहे अर्जुन पाल (arjun rampal) ने ट्वीट कर दी है। अर्जुन रामपाल ने बताया है कि नेल पॉलिश (film nail polish actors corona positive) फिल्म में उनके साथ काम कर रहे दो अभिनेतओं- मानव कौल तथा आनंद तिवारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
रामपाल (arjun rampal) ने बताया कि दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर दिया है। अर्जुन ने ट्वीट में होमक्वारंटाइन के दौरान की अपने घर की फोटो शेयर की है। साथ ही कहा है कि अब उन्हें अपनी रिपोर्ट का इंतजार है। अर्जुन रामपाल ने बताया कि नेल पॉलिश के सेट पर आनंद तिवारी तथा मानव कौल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिसके बाद से प्रोडक्शन ने फिल्म की शूटिंग रोक दी है। अब सभी लोग घर पर आराम कर रहे हैं। कोरोना काल (corona period film shooting) में शूटिंग कलाकारों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। इससे पहले मराठी टीवी सीरीयल की शूटिंग के दौरान भी कई अभिनेता पॉजिटिव आ चुके हैं। यहां तक कि एक अभिनेत्री की मौत भी हो चुकी है।