Corona : ये 80 पंचायतें हॉटस्पॉट घोषित, कोई छूट नहीं देने के निर्देश

Corona : ये 80 पंचायतें हॉटस्पॉट घोषित, कोई छूट नहीं देने के निर्देश

corona, panchyat declared hots pot, himachal corona, navpradesh,

corona, panchyat declared hots pot


शिमला/नवप्रदेश। कोरोना (corona) संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर पांच जिलों की 80 पंचायतों (panchyat declared hots pot) को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। ये पंचायतें हिमाचल प्रदेश (himachal corona) की हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सम्बंधित जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना (corona) के मामले बढ़ रहे हैं उन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया जाये ताकि यह वायरस आगे न फैल सके। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पांच जिलों की 80 पंचायतों (pancyat declared hots pot) को पूरी तरह सील कर दिया गया है जहां इस तरह के मामले बढ़ रहे थे।

इन पंचायतों को घोषित किया हॉट्सपॉट

हॉटस्पॉट घोषित हिमाचल (himachal corona) प्रदेश ये पंचायतें कांगड़ा, चम्बा, सिरमौर, सोलन और ऊना जिले की हैं। सरकार ने इसके अलावा सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि सोशन डिस्टेंगिंग का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

अफसरों से बोले सीएम-होम डिलिवरी सिस्टम को करें मजबूत

मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि इन हॉटस्पाट में कफ्र्यू के दौरान कोई छूट नहीं दी जाएगी। हॉटस्पाट में आवश्यक वस्तुओं को होम डिलीवरी के माध्यम से दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से अपने जिलों में होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में वाहनों को चलाने, लोगों के बाहर निकलने और उनके आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा तथा सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार लोगों को मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। ये कदम कोरोना को फैलने से रोकने में मददगार साबित होंगे।

सोलन जिले की 42 पंचायतें

उल्लेखनीय है कि सोलन जिले में नालागढ़, बद्दी, बरोटीवाला के अलावा 42 पंचायतों को कोरोना हॉटस्पाट घोषित किया गया है। वहीं, सिरमौर में मिश्रवाला, तारुवाला और लोहगढ़ समेत पंचायतें शामिल है। वहीं, कांगड़ा जिले में इंदौरा उपमंडल का गंगथ क्षेत्र शामिल है। ऊना में नकड़ोह, रामनगर, अमलैहड़ और कैलाश क्षेत्र पहले ही सील किए जा चुके हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *