CORONA: कोरोना के नये वैरिएंट से देश में चिंता बढ़ी, सक्रिय मामलों में गिरावट जारी

CORONA: कोरोना के नये वैरिएंट से देश में चिंता बढ़ी, सक्रिय मामलों में गिरावट जारी

CORONA, New variants of Corona, increase concern in the country, active cases continue to decline,

CORONA New variants

CORONA: रिकवरी दर लगातार बढ़ते हुए 96 फीसदी के करीब पहुंच

नयी दिल्ली । CORONA: वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे देश में इसके नये वैरिएंट से लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी है हालांकि संक्रमण के नये मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में रिकवरी दर लगातार बढ़ते हुए 96 फीसदी के करीब पहुंच गयी है और सक्रिय मामलों में गिरावट जारी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (CORONA) के अनुसार ब्रिटेन में पाये गये कोरोना वायरस के नये वैरिएंट का असर देश में भी दिखाई दिया है और इससे अब तक 20 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। मंत्रालय की ओर से बुघवारी जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20,549 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ दो लाख 44 हजार से अधिक हो गयी है।

इसी दौरान 26,572 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त (CORONA) होने वालों की संख्या 98.34 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.99 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 6309 घटकर 2.62 लाख पर आ गये और इनकी दर 2.56 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 286 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,439 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

केरल में सक्रिय मामलों में फिर वृद्धि हुई है और इनकी संख्या बढ़कर 65,039 हाे गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 3014 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6.81 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलाें में 2622 की गिरावट आयी है और इनकी संख्या 55,672 रह गयी है। वहीं 18.20 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 68 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,373 हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनकी संख्या 175 कम होकर 6122 रह गयी। वहीं 28 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,502 हो गयी है। दिल्ली में 6.07 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11,880 रह गयी है।

राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,074 हो गया है तथा अब तक करीब 8.93 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3383 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7100 लोगों की मौत हुई है और 8.71 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 366 कम होकर 14,344 रह गये। इस महामारी से 8340 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.61 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8747 रह गयी है तथा अभी तक 12,092 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.95 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या 2358 रह गयी है, वहीं करीब 3.24 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में चार लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1868 हो गयी है।


तेलंगाना में कोरोना (CORONA) के सक्रिय मामले घटकर 5878 रह गये हैं और 1538 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.78 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 12,788 रह गये हैं और 9655 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.27 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 3837 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.56 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5322 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 9595 रह गयी है तथा अब तक 2.26 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3582 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 490 कम होकर 12,472 रह गये हैं। राज्य में 2.61 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 17 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3336 हो गयी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *