CORONA: लगातार छठे दिन 60 हजार से कम आये कोरोना के नए मामले |

CORONA: लगातार छठे दिन 60 हजार से कम आये कोरोना के नए मामले

corona, Global epidemic, corona virus, in the country,

corona

corona: कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 70 लाख को पार कर

नयी दिल्ली । corona: देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामले लगातार छठे दिन 60 हजार से कम दर्ज किये गए है जिससे सक्रिय मामले घटकर 6.80 लाख रह गए हैं।

देश में सोमवार को कोरोना (corona) के 55,722, मंगलवार को 46,790, बुधवार को 54,044, गुरुवार को 55,839, शुक्रवार को 54,366 तथा शनिवार को 53,370 नए मामले दर्ज किये गए है। वहीं सक्रिय मामलों में लगातार कमी से अब इसकी संख्या घटकर 6,80,680 पर आ गई है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 67,549 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 70 लाख को पार कर गया हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 53,370 नये मामले आये, 67,549 स्वस्थ हुए तथा 650 संक्रमितों की मौत हुई। इन्हें मिलाकर कोरोना (corona) के कुल मामले 78.14 लाख हो गए हैं जिनमें से 70.16 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके है और 117,956 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

कुल संक्रमण (corona) के मामलों में की तुलना में सक्रिय मामले 8.71 प्रतिशत रह गये हैं जबकि कोरोना को मात देने वालों की दर 89.78 प्रतिशत के पास पहुंच गयी है तथा मृत्यु दर अभी 1.51 फीसदी है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6084 घटकर 144,426 हो गये हैं जबकि 184 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,015 हो गयी है।

इस दौरान 13,247 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14.45 लाख से अधिक हो गयी। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 इसी अवधि में कोरोना (corona) मरीजों की संख्या में 3444 की कमी से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 89502 लाख हो गई हैं।

राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,821 पर पहुंच गया है तथा अब तक 6.93 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 536 कम होने से सक्रिय मामले 31,721 रह गये। राज्य में अब तक 6544 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 7.62 लाख लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 863 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 28,268 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6830 लोगों की मौत हुई है जबकि 4.30 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 32,960 हो गयी है तथा 10,858 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 6.59 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *