Corona ka Kahar : चीन में फिर कोरोना का कहर
Corona ka Kahar : तीन साल के अंतराल के बाद एक बार फिर दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर टूटने का अंदेशा पैदा हो गया है। कोरोना के जनक चीन में कोरोना ने फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। चीन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। हालांकि चीन की सरकार ऐसी खबरों को दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पा रही है। चीन में कोरोना से लगभग १० लाख लोगों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। चीन के कब्रस्तानों में लाशों के अंबार लगे हुए है और अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड कम पड़ रहे है। जाहिर है चीन में स्थिति भयावह हो चुकी है। कहा जा रहा है कि वहां हर घंटे कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है।
अमेरिका और जापान सहित (Corona ka Kahar) कुछ और देशों में भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे है जो सारी दुनिया के लिए खतरे की घंटी है। भारत ने अभी से एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैैठक हो रही है। केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को कोरोना की संभावित लहर को मद्देनजर रख कर एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दे दिए है। चीन और अमेरिका सहित अन्य कोरोना संक्रमित देशों से भारत के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है ताकि उन देशों से भारत में कोरोना फैलने की संभावना न रहे। गौरतलब है कि तीन साल पहले विदेशों से ही भारत में कोरोना ने दस्तक दी थी हालंाकि भारत ने रिकार्ड समय में कोरोना की वैक्सीन बनाकर हालात को काबू में कर लिया था।
अब भारत में लगभग शतप्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी है इसलिए भारत में फिर से कोरोना का कहर टूूटने की संभावना कम है। फिर भी सावधानी बरतनी आवश्यक है क्योंकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि चीन और अमेरिका जैसे देशों में कोरोना का कौन सा वैैरिएंट फैला है। बहरहाल भारत कोरोना को लेकर सजग है और उसने एक बार फिर कोरोना को लेकर नए दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार अपने स्तर पर जो करना है कर रही है लेकिन लोगों को भी जागरूकता का परिचय देना होगा और कोरोना गाईड लाईन का फिर से पालन करना होगा।
पूरी दुनिया के लिए कोरोना लगभग ख़त्म हो चुका है. लेकिन चीन में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होने लगा है. वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है और अब इससे मौतें भी होने लगीं हैं. 3 दिसंबर के बाद पहली बार कोरोना से एक शख़्स की मौत हुई, हालॉंकि आधिकारिक आंकड़ों को संदेह भरी नजऱों से देखा जा रहा है. क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरें कुछ और कहानी बयां करती हैं।
वहां से आ रहे वीडियोज़ में दिख रहा है कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लगी हैं, मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं और बड़े स्तर पर स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती दिख रही है. अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के ऑनलाइन सर्च इंजन बाइदू पर ‘श्मशान’ से जुड़े कीवड्र्स जमकर सर्च किये जा रहे हैं। इससे अंदाज़ा लगा सकते हैं कि लोगों में कितना भय (Corona ka Kahar) फैला हुआ है.