Corona Infection: कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े, मृतकों की संख्या फिर 100 से कम.. |

Corona Infection: कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े, मृतकों की संख्या फिर 100 से कम..

Corona Infection, Active cases of corona increase, number of dead again less than 100,

corona infection

Corona Infection: 24 घंटे के दौरान इस महामारी से मरने वालों की संख्या फिर 100 से कम

नयी दिल्ली । corona infection: देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक फिर से आयी तेजी और स्वस्थ लोगों की संख्या में आयी गिरावट के बीच सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि जारी है लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी से मरने वालों की संख्या फिर 100 से कम दर्ज की गई है।

लगातार तीन दिनों तक कोरोना संक्रमण (corona infection) से मरने वालों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई लेकिन पिछले तीन दिनों के दौरान यह आंकड़ा 100 से ऊपर रहा। शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113, शनिवार को 108, रविवार को 100 और सोमवार को 97 दर्ज की गई। इस अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 4224 और बढ़ गये हैं।

इस बीच देश में अब तक दो करोड़ नौ लाख 89 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (corona infection) के 18,599 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 29 हजार 398 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में 14,278 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,08,82,798 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,224 से बढ़ने से 1,88,747 हो गये हैं। इसी अवधि में 97 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,57,853 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर घटकर 96.91 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर बढ़ कर 1.68 प्रतिशत पहुंच गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर घटा हुआ है।

महाराष्ट्र कोरोना (corona infection) के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 5,090 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 99,205 हो गयी है। राज्य में 6,013 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,68,044 लाख पहुंच गयी है जबकि 38 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,478 हो गया है। राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि के बावजूद सक्रिय मामलों में इजाफा गंभीर चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *