CORONA INDIA : लगातार दूसरे दिन देश में मिले 44 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले..
नई दिल्ली। CORONA INDIA: देश में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के 44 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर साढ़े चार लाख से अधिक हो गयी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (CORONA INDIA) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 44,489 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 92.66 लाख हो गया है। नये मामलों के साथ सक्रिय मामले 7598 बढ़े और यह संख्या 4.52 लाख हो गयी।
इस दौरान 36,367 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की संख्या अब 86.79 लाख हो गयी है। इसी अवधि में 524 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,223 हो गया है।
देश (CORONA INDIA) में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.88 प्रतिशत और रिकवरी दर 93.66 हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.46 प्रतिशत है। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1250 बढ़कर अब 85,488 हो गये हैं।
राज्य में 65 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,748 हो गया है , वहीं अभी तक 16.63 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.11 लाख से अधिक हो गयी लेकिन सक्रिय मामले 695 बढ़कर 65,234 हो गये हैं जबकि 2121 लोगों की मौत हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (CORONA INDIA) में सक्रिय मामले कम हुए हैं और इसकी संख्या अब 38,287 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में यहां 99 लोगों की मौत हुई है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8720 हो चुकी है जबकि 4.98 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं।