Corona के खिलाफ पीएम की अपील पर पवार, उद्धव ने भी बजाई ताली, देखें वीडियो |

Corona के खिलाफ पीएम की अपील पर पवार, उद्धव ने भी बजाई ताली, देखें वीडियो

corona india, maharashtra cm thackeray and sharad pawar applaud, pm modi appeal,

corona india, maharashtra cm udhav thackeray and sharad pawar applaud

मुंबई/नवप्रदेश। कोरोना (corona india) से आज पूरा देश संकट में है और इस संकट की घड़ी से पार पाने के लिए लोग अपने मतभेद भूलाकर एक दूसरे का साथ दे रहे हैं।

फिर बात चाहे आम लोगों की हो या खास। इसकी बानगी देश के प्रसिद्ध नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (maharashtra cm thackeray and sharad pawar applaud) के परिप्रेक्ष्य में देखने को मिली।

पीएम मोदी (pm modi appeal) के धुर विरोधी शरद पवार और अब भाजपा की धुर विरोधी शिवसेना अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (maharashtra cm udhav thackeray and sharad pawar applaud) ने भी पीएम मोदी की अपील पर कोरोना (corona india) के खिलाफ जमकर तालियां बजाईं।

और बता दिया कि विपक्षी दल होने के बावजूद भी इस संकट की घड़ी से निपटने के लिए वे केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाने को तैयार है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रधानमंत्री मोदी (pm modi appeal) द्वारा जनता कर्फ्यू का ऐलान किए जाने के बाद इसे अपना समर्थन दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *