Corona in india : 24 घंटे में 1553 नए मरीज, … मौतें, 8 दिन के लिए ये शहर सील
नई दिल्ली/नवप्रदेश। देश में कोरोना (corona in india) का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है। देश में 24 घंटे में 1553 नए संक्रमित (patient number increase) सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल संक्रमितों (patient number increase) को आंकड़ा बढ़कर 17265 हो गया है। वहीं देश में कोरोना (corona in india) संक्रमण से अब तक मृतकों के आंकड़े की बात करें तो यह बढ़कर 543 हो गया है।
2302 लोग हुए स्वस्थ
वहीं दूसरी ओरे एक अच्छी बात यह है कि अब तक देश में 2302 लोग इस संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं और इन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। हालांक स्वस्थ्य हो चुके मरीजों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होता है।
पुणे शहर 27 अप्रैल तक सील
इसी बीच महाराष्ट्र का पुणे शहर 8 दिन के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है। सोमवार से पुणे शहर 27 अप्रैल तक पूरी तरह से सील रहेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति बाहर दिखाई दिया तो उस पर सख्त कार्रवाई के पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक असर
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी देश के विभिन्न अस्पतालों में 3295 कोरोना (corona in india) संक्रमितों का इलाज चल रहा है। मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से दुरुस्त होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अकेले महाराष्ट्र में 3651 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद दिल्ली में 1893 और मध्य प्रदेश में 1407 लोग संक्रमित हैं। छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां अब तक 36 मामले सामने आए हैं। इनमें से 25 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 11 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।