Exclusive : रायपुर में सैलून वाले को रातभर में ही कोरोना दे गया मेहमान, बुजुर्ग की...

Exclusive : रायपुर में सैलून वाले को रातभर में ही कोरोना दे गया मेहमान, बुजुर्ग की…

corona, guest, raipur, salon owner, navpradesh,

corona, raipur, guest affects saloon owner

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona) काल में बाहर से एक दिन के लिए आने वाला मेहमान (guest) भी कितना भारी पड़ सकता है। इसका उदाहरण रायपुर (raipur) के खमतराई में देखने को मिला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुर (raipur) के खमतराई थानाक्षेत्रांतर्गत ब्रह्मदेहीपारा के एक सैलून संचालक (salon owner) के घर कोई मेहमान आया। सूत्रों के मुताबिक यह मेहमान (guest) सैलून संचालक (salon owner) के घर सिर्फ रातभर ही रुका और दूसरे दिन चला गया। लेकिन इसके बाद सैलून संचालक पुत्र के 60 वर्षीय पिता संक्रमित हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। उनकी कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इस परिवार के पूरे सदस्यों की कोरोना जांच कराने लेकर गई है।

इस घटना ने मानवता के लिए भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि हो सकता है कि आगे चलकर लोग अपने यहां बाहर से आने वाले अपने किसी परिजन को शरण ही न दें, भले शरण मांगने वाले व्यक्ति पर इमरजेंसी ही क्यों न आन पड़ी हो।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *