CORONA: अर्थव्यवस्था के सुधरने में डिजिटल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी: एससीओ |

CORONA: अर्थव्यवस्था के सुधरने में डिजिटल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी: एससीओ

CORONA, Digital will play, an important role in improving, the economy, SCO,

General Secretary Vladimir Norov

नई दिल्ली । एशिया- प्रशांत क्षेत्र के देशों के संगठन शंघाई सहयोग संघ (ए्स सी ओ) के महासचिव व्लादीमीर नोरोव (General Secretary Vladimir Norov) ने कहा है ।

कोविड-19 महामारी के पश्चात अर्थव्यवस्थाओं को पटरी पर लाने में डिजिटल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और संबद्ध देशों को इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करने चाहिए।

श्री नोरोव (General Secretary Vladimir Norov) ने कल देर शाम भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (फिक्की) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एस सी ओ का मुख्य उद्देश्य सभी सदस्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं को गति देना है।

इसके लिए लगभग 150 आर्थिक गतिविधियां शुरू की गई हैं। इन गतिविधियों में सभी सदस्य देश आपसी सहयोग बढ़ाएंगे और एक दूसरे की मदद करेंगे।

उन्होंने कहा कि एससीओ (General Secretary Vladimir Norov) के सदस्य देश आपसी व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक प्रभाव से उबरने के लिए सभी देशों को एकजुटता से प्रयास करने होंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *