Corona crisis: विमानन कंपनी ने यात्री विमानों की सीटें ही निकलवा दी, ताकि…

Corona crisis: विमानन कंपनी ने यात्री विमानों की सीटें ही निकलवा दी, ताकि…

corona crisis, private airlines, seats, removed, spice jet, navpradesh,

corona crisis, seats removed from plane

नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना संकट (corona crisis) का असर देश पर किस हद तक पड़ा है, इस खबर को पढऩे के बाद आप बखूबी जान जाएंगे। एक निजी विमानन कंपनी (private airlines) ने अपने तीन यात्री विमानों की सीटें (seats) निकालकर (removed) इन्हें मालवाहक विमान में बदल दिया। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट (spice jet) ने यात्री मांग में कमी और कार्गो मांग में तेजी के मद्देनजर यह काम किया है।

अब होगी माल ढुलाई

कोरोना संकट (corona crisis) के चलते निजी विमानन (private airlines) कंपनी (spice jet) ने अपने तीन क्यू400 विमानों को मालवाहक विमानों में बदल दिया है। एयरलाइन ने छोटे शहरों की हवाई यात्रा के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले अपने टर्बोप्रॉप इंजन वाले तीन क्यू400 विमानों की सीटें (seats) हटाकर (removed) इन विमानों में मालढुलाई शुरू कर दी है।

हर एक विमान में थीं 78 सीटें

स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि हवाई माल परिवहन की मांग लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुये 78 सीट वाले इन क्यू400 विमानों को मालवाहक विमानों में बदला गया है। एक विमान में 8.5 टन सामान की ढुलाई हो सकती है जो छोटे शहरों के लिए एकदम उपयुक्त है। इनका इस्तेमाल पर्वतीय तथा पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए किया जा सकेगा।

कंपनी के बेड़े में पांच बोइंग विमान पहले से ही

एयरलाइन के बेड़े में पहले से पांच बोइंग 737 मालवाहक विमान हैं। उसके पास 32 क्यू400 यात्री विमान थे जिनमें से तीन को मालवाहक में बदला गया है। इसके अलावा 82 बोइंग 737 यात्री विमान भी उसके बेड़े में शामिल हैं। छाया (प्रतीकात्मक)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “Corona crisis: विमानन कंपनी ने यात्री विमानों की सीटें ही निकलवा दी, ताकि…

  1. कोरोनावायरस की इस महामारी में ग्राम पंचायत भृत्यो की ड्यूटी लगाया गया है जो कि हमारे गांव की रक्षा करनें में ग्राम पंचायत भृत्य अपने जीवन को जोखिम भरा हो सकता हैं छत्तीसगढ़ सरकार को चाहिए कि हमारे बीमा किया जाये एवं सम्मान जनक मानदेय राशि दिया जाये एवं हमारे पद की सुरक्षा किया जाये क्योंकि नया सरपंच बनने के बाद हमें निकालने की कोशिश किया जाता है आपका अपना छत्तीसगढ़ भृत्य कल्याण संघ रायपुर पंजीयन क्रमांक 2960 सादर निवेदन है आप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *