CORONA: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक हफ्ते में 12% की बढ़ोतरी, भारत के 13 राज्यों ने बढ़ाया टेंशन..
–CORONA: सर्वे के मुताबिक करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना का खतरा है…
-दुनिया में 34 लाख से अधिक मामले दर्ज हुए, कोरोना वायरस 13 राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े
वाशिंगटन/नई दिल्ली। CORONA: भारत समेत दुनिया भर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। भारत में रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या करीब 40,000 है। तो पिछले हफ्ते दुनिया में कोरोना के 34 लाख नए मरीज आए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में 34 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का पता चला है। यह पिछले सप्ताह की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार मरने वालों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। कोरोना ने पिछले हफ्ते दुनिया भर में 57,000 लोगों की जान ली।
कोरोना (CORONA) से सबसे ज्यादा मौतें पश्चिमी प्रशांत और यूरोपीय देशों में हुई हैं। पिछले हफ्ते डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज इंडोनेशिया, इंग्लैंड, ब्राजील, भारत और अमेरिका में हैं।
भारत के मामले में कोरोना की दूसरी लहर के बाद किए गए सिरो सर्वे (राष्ट्रव्यापी सर्वे) के मुताबिक करीब 40 करोड़ लोगों पर कोरोना का खतरा है। सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी छह साल से अधिक उम्र की देश की दो-तिहाई आबादी में पाए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में एक तिहाई लोगों में यह एंटीबॉडी नहीं है। यानी करीब 40 करोड़ लोगों पर अभी भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है।
इन राज्यों ने बढ़ाया टेंशन-
महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। केरल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। चिंता की बात यह है कि महीने की शुरुआत में इनमें से कुछ राज्यों में संक्रमण दर बेहद कम थी। हालांकि, अब मरीजों की संख्या फिर से धीरे-धीरे बढ़ रही है।
पिछले 24 घंटे में इन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मरीज –
- केरल – 17,481
- महाराष्ट्र – 8,159
- आंध्र प्रदेश – 2,527
- ओडिशा – 1,927
- तमिलनाडु – 1,891
भारत में अब तक 4,18,987 मौतें –
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में 41,383 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 507 लोगों की मौत हुई है। 38,652 मरीज ठीक हो चुके हैं।
- कुल मरीज – 3,12,57,720
- कुल मरीज ठीक हुए – 3,04,29,339
- सक्रिय रोगी – 4,09,394
- कुल मौतें – 4,18,987
- टीकाकरण की संख्या – 41,78,51,151
वहीं दूसरी ओर यूएस सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 34 लाख से 49 लाख तक हो सकती है। संगठन ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक के आंकड़े जुटाए हैं।