CORONA: आलीशान जेल की तरह है बायो बबल : कैगिसो रबादा

CORONA: आलीशान जेल की तरह है बायो बबल : कैगिसो रबादा

CORONA, Bye ball is like, a luxurious prison, Kagiso Rabada,

Kagiso Rabada

केपटाउन । Kagiso Rabada: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए बनाये गए बायो बबल की अपने ही अंदाज में व्याख्या करते हुए कहा कि बायो बबल एक आलीशान जेल जैसा है।

रबादा (Kagiso Rabada) ने कहा, “बायो बबल में रहना वैसा थोड़ा मुश्किल है क्योंकि आप किसी से संपर्क नहीं कर सकते। आप एक तरह से अपनी आजादी खो देते हैं।

बायो बबल एक आलीशान जेल की तरह है लेकिन यह हमेशा जताता रहता है कि हम सौभाग्यशाली है ।

क्योंकि इस महामारी के कारण कई लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं और लोग अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए हमें जो अवसर मिल रहे है उसके लिए हमेशा आभारी रहना चाहिए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *