CORONA: लॉकडाउन-3 के अंतिम दिन राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या इतनी…

CORONA: लॉकडाउन-3 के अंतिम दिन राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या इतनी…

corona, all country, lockdown 3 ,last day,

corona

-राज्य सरकार के ठोस निर्णय से छत्तीसगढ़ राज्य की स्थिति बेहतर

रायपुर। कोरोना संक्रमण (corona) को लेकर रोकने के लिए देशभर (all country) में जारी लॉकडाउन-3 (lockdown3) का आज अंतिम दिन (last day) है। देश में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 90927 पर पहुंच गया है तो वहीं प्रदेश में अब तक 67 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 56 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, वहीं 11 मरीज उपचार के लिए भर्ती हैं।

देशभर में जारी लॉकडाउन-3 (Lockdown 3) का आज अंतिम दिन है। उम्मीद है कि कल से अधिकांश शासकीय कार्यालयों व निजी कार्यालयों में कामकाज सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा, वहीं जानकारों का कहना है कि देश के जिन राज्यों में हालात बेकाबू हैं और कोरोना (corona) संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार ईजाफा हो रहा है, वहां लॉकडाउन-4 लगना तय है।

इस मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को काफी राहत मिल सकती है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी हद तक नियंत्रित है। देशभर में जारी लॉकडाउन-3 (Lockdown 3) के आज अंतिम दिन जहां देश भर में कोरोना (corona) संक्रमित मरीजों की संख्या 90927 तक पहुंच गई है और बीते चौबीस घंटों में 4987 नए मरीज सामने आए हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा काफी राहत भरा है।

प्रदेश में लॉकडाउन-3 (Lockdown 3) के आज अंतिम दिन तक कोरोना (corona) पीडि़त मरीजों की संख्या 67 हैं। सबसे संतोषजनक बात यह भी है कि इन 67 मरीजों में से 56 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में पूरे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या महज 11 रह गई है।

राज्य में कोरोना (corona) संक्रमित मरीजों में से आज तक एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। एम्स रायपुर के कुशल चिकित्सकों की टीम और राज्य सरकार के त्वरित उठाए जाने वाले ठोस कदम के चलते छत्तीसगढ़ राज्य देशभर में सुरक्षित राज्य बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *