CORONA: 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले, छत्तीसगढ़ में..
CORONA: संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख पांच हजार से अधिक
नयी दिल्ली । CORONA: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4,519 मामले बढ़े हैं, वहीं पंजाब में 136, कर्नाटक में 58, मध्य प्रदेश में 57 और दिल्ली में 46 मामले बढ़े हैं।
इसी तरह हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और पुड्डुचेरी में भी सक्रिय (CORONA) मामलों में वृद्धि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,199 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख पांच हजार से अधिक हो गया है।
सक्रिय (CORONA) मामलों में 4,421 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या अब 1.50 लाख से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 9,695 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 99 हजार 410 हो गयी है। इसी अवधि में 83 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 385 हो गया।