Corona Active : सोनिया के बाद अब प्रियंका गांधी की रिपोर्ट भी पॉजेटिव, ट्विट कर लिखा… 

Mahila Congress
नयी दिल्ली। Corona Active : सोनिया गांधी के बाद अब प्रियंका गांधी की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी हैं। इससे पहले कल ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव होनी की खबर आई थी।
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल ही लखनऊ से दिल्ली लौटी थीं। वो दो दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर के लिए लखनऊ गई थीं। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि मैं कोविड (Corona Active) संक्रमित हो गई हूं। मुझे कोरोना के हल्के लक्षण हैं। सभी प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखते हुए मैंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है।
गुरुवार को सोनिया गांधी कोरोना (Corona Active) संक्रमित हो गई थीं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी दी थी। रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा था कि सोनिया गांधी पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित निकले हैं। सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए कोविड टेस्ट में वे पॉजिटिव आईं।