षडयंत्र, हत्या और अंग-भंग…; बांग्लादेशी सांसद की मौत का रहस्य बरकरार है, शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए

षडयंत्र, हत्या और अंग-भंग…; बांग्लादेशी सांसद की मौत का रहस्य बरकरार है, शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए

Conspiracy, murder and dismemberment…; The mystery of Bangladeshi MP's death remains, the body was cut into pieces

Bangladesh MP Anwarul Azim

-इस केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं

कोलकाता। Bangladeshi MP death: बांग्लादेश से भारत आए अवामी लीग के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनवर की हत्या की जांच पश्चिम बंगाल सीआईडी को सौंप दी गई है। घटना में प्रयुक्त कार जब्त कर ली गई है। फॉरेंसिक विभाग ने कार से कुछ नमूने लिए हैं। कार के मालिक ने यह कार किराये पर दी थी। उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इस केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। हत्या की क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपियों ने हत्या के बाद सांसद (Bangladeshi MP death) के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। अनवारुल अजीम इलाज के लिए कोलकाता आये थे। यह 13 मई से लापता है। उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन असफल रही। इसके बाद सांसद के मित्र गोपाल विश्वास से संपर्क किया गया जिसके बाद कोलकाता में सांसद के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी।

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल की 13 मई को न्यू टाउन के एक फ्लैट में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने सांसद के सिर पर धारदार हथियार से वार किया था। फिर उनके शवों को टुकड़ों में काट दिया गया ताकि उन्हें कहीं फेंक दिया जा सके। 14, 15 और 18 मई को फ्लैट से शव के टुकड़े बरामद हुए थे। 2 लोगों को शव को ठिकाने लगाने का काम दिया गया। ये दोनों फरार हैं। पुलिस फिलहाल शव के फेंके गए हिस्सों की तलाश कर रही है।

इस मामले में सीआईडी अधिकारी अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम निजी (Bangladeshi MP death) काम से भारत आये थे। इसके बाद वह 13 मई से लापता हो गया। उनकी बेटी ने उनसे संपर्क किया लेकिन उन्होंने संपर्क नहीं किया। इसके बाद सांसद के लापता होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। 22 तारीख को हमें सूचना मिली कि उनकी हत्या कर दी गयी। हमने तुरंत संबंधित फ्लैट पर छापा मारा जहां उन्हें आखिरी बार देखा गया था। वहां शरीर के अंग मिले।

बांग्लादेश भी करेगा जांच

सांसद की हत्या का संज्ञान बांग्लादेश ने भी लिया है और वहां की पुलिस भी इस मामले की जांच करेगी। एक योजनाबद्ध सांसद की हत्या कर दी गई। इस हत्या के मकसद और अपराधियों का पता लगाने के लिए भारतीय और बांग्लादेशी पुलिस मिलकर काम करेगी। बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने कहा कि हम जरूरी अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करेंगे।

वे 2 पुरुष और महिलाएं कौन हैं?

पीटीआई के मुताबिक जब सांसद अनवर अपार्टमेंट में दाखिल हुए तो उनके साथ 2 पुरुष और 1 महिला भी थी। सीसीटीवी फुटेज में 15 मई से 17 मई तक अज्ञात पुरुष और महिलाएं अक्सर फ्लैट के अंदर और बाहर आते-जाते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसमें सांसद उपस्थित नहीं हुए। ये तीनों जिन्हें आखिरी बार सांसद के साथ देखा गया था। कम से कम दो बार बांग्लादेश से लौटे थे। इसी मामले में बांग्लादेश पुलिस ने ढाका में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *