बीरगांव में कांग्रेस का 25 का पंच….विधायक सत्यनारायण ने संभाला मोर्चा |

बीरगांव में कांग्रेस का 25 का पंच….विधायक सत्यनारायण ने संभाला मोर्चा

Congress's 25th punch in Birgaon .... MLA Satyanarayan took the front, BJP's path became difficult

Birgaon Mayor

भाजपा की राह हुई मुश्किल

रायपुर/नवप्रदेश। Birgaon Mayor : बीरगांव नगर निगम चुनाव में स्थानीय सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने 25 पार्षदों का पंच लगाया है। बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा से सीख लेते हुए रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में 25 पार्षदों ने एक साथ मुख्यमंत्री भूपेश और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से मुलाकात की।

सोमवार को दिन भर बीरगांव में कांग्रेसी महापौर बनाने को लेकर गहमा गहमी देखीे गई। अब मंगलवार को यह तय हो जायेगा कि महापौर का ताज कांग्रेस के किस पार्षद के सिर पर सजेगा। हालाकि भाजपा ने भी बीरगांव में महापौर बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। अब भाजपा की नजर सभापति की कुर्सी पर टिकी हुई है।

इधर एकजुटता (Birgaon Mayor) का संकल्प दोहराते हुए विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बिरगांव महापौर चुनाव में भाजपा का कोई भी षड्यंत्र और लोकतंत्र पर डकैती के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी की बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित है।

प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आमजन में बढते भरोसे और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिश्रम से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एकतरफा जनादेश मिला है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों को खंडित कर जनादेश पर डाका डालने का कुत्सित प्रयास कर रही है।

बीरगांव की जनता ने अपना स्पष्ट जनादेश कांग्रेस के पक्ष (Birgaon Mayor) में दिया है और अब 6 निर्दलीय पार्षदों के समर्थन के बाद 40 सदस्य बीरगांव नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों की संख्या 25 हो गई है। मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस पार्षद पूरी तरह से एकजुट हैं और बीरगांव नगर निगम में कांग्रेस महापौर का निर्वाचित होना सुनिश्चित है।

इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, पीसीसी महामंत्री और बिरगांव नगर निगम चुनाव में ऑब्जर्वर रवि घोष, मोतीलाल देवांगन, राजेंद्र साहू, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा सहित कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *