Public Awareness के लिए कांग्रेस के मंत्री-सांसद 28 जिलों में करेंगे प्रेस वार्ता |

Public Awareness के लिए कांग्रेस के मंत्री-सांसद 28 जिलों में करेंगे प्रेस वार्ता

Congress ministers-MPs will hold press talks in 28 districts for public awareness

Public Awareness

रायपुर/नवप्रदेश। Public Awareness : देश में बढ़ती महंगाई पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुये दाम, खाद्य पदार्थों, खाद्य तेल, सब्जियों, अनाज, दालों, दैनिक वस्तुओं की बेतहाशा मूल्य बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है। इस संबंध में अब कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता सूबे के 28 जिलों में पत्रकारवार्ता लेकर समाचार माध्यमों के जरिये जनता में महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि यह पत्रकारवार्ता (Public Awareness) 18 नवंबर से 22 नवंबर के मध्य आयोजित की जायेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम रायपुर, वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू गरियाबंद, सत्यनारायण शर्मा राजनांदगांव, राजेन्द्र तिवारी बेमेतरा, गिरीश देवांगन दुर्ग, विकास उपाध्याय बिलासपुर में प्रेस कांफ्रेंस लेंगे।

इधर हरीश कवासी लखमा बीजापुर, चंद्रशेखर शुक्ला महासमुंद, अटल श्रीवास्तव गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, ज्ञानेश शर्मा बालोद, एजाज ढेबर बलौदाबाजार, सुरेन्द्र शर्मा जांजगीर-चांपा, चुन्नी लाल साहू कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, यशोवर्धन राव कोण्डगांव, आर.पी.सिंह धमतरी, वाणी राव मुंगेली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।

वहीं फूलोदेवी नेताम दंतेवाड़ा, (Public Awareness) दीपक बैज बस्तर (जगदलपुर), उत्तम वासुदेव सुरजपुर, नीना रावतिया सुकमा, थानेश्वर पाटिला कबीरधाम, आदित्य भगत जशपुर, शिशुपाल सोरी नारायणपुर, अजय तिर्की बलरामपुर, प्रमोद दुबे कांकेर, सुबोध हरितवाल कोरिया में पत्रकारवार्ता लेकर केंद्र सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *