दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू किया अभियान

दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू किया अभियान

रवि कुमार दुर्गा 

किरंदुल नवप्रदेश। दंतेवाड़ा विधानसभा (dantewada vidhansabha) क्षेत्र से महिला कांग्रेस कमेटी (congress committee ) की जिला अध्यक्ष तूलिका कर्मा और पूर्व विधायक देवती महेंद्र कर्मा के सलाहकार श्याम जयसवाल लौह नगरी किरंदुल पहुंचकर नगर के विभिन्न समाज के संगठनों से भेंट किया और आगामी दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रही उपचुनाव के विषय में आम जनता से सीधे रूबरू हुए और लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर पार्टी के लिए काम करने को कहा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की महिला जिला अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा की उपचुनाव के लिए शेष कुछ दिवस ही रह गई है। यदि दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से  कांग्रेस पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी देवती महेंद्र कर्मा विधायक बनती है तो इस क्षेत्र का विकास और अधिक होना है  क्योंकि विधायक बनने के बाद उन्हें मंत्री भी बनाया जाना है और मंत्री बनने से जिले का विकास ही विकास करना है ! कहीं ना कहीं इसके पूर्व की विधानसभा चुनाव में हमारे द्वारा जो भी त्रुटिया हुई है इस कुछ दिवद में उन त्रुटियों से लड़कर आगामी उप चुनाव की तैयारी बरकरार रखते हुये भारी बहु मतों से जीतने का काम इस उप चुनाव में की जाएगी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष जमील खान, हलबा समाज से लोकनाथ ठाकुर, साहू समाज से  ढाल सिंह,शमशाद बेगम, सलमान नवाब, जूलियन चेरियन एवं यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *