विधानसभा सत्र : मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत को दी श्रद्धांजलि

विधानसभा सत्र : मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत को दी श्रद्धांजलि

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा  Chhattisgarh vidhansabha के मानसून सत्र (monsoon session) आज से प्रारंभ हुआ। सत्र के पहले दिन दिवंगत विधायक भीमा मंडावी, संतोष कुमार अग्रवाल और बलराम सिंह ठाकुर के निधान पर श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सत्र के पहले दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संतोष अग्रवाल समाजसेवी और धार्मिक क्षेत्र में उनका योगदान सदा याद किया जाएगा। वहीं दिवंगत विधायक भीमा मंडावी के जाने से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई। दिवंगत विधायक सरपंच, विधायक से लेकर आदिवासी समाज के लिए उनके योगदान को सदा याद किया जाएगा। ठाकुर बलराम सिंह इस सदन के दो बार सदस्य रहे। बेहद सहज, सरल, निमगा छत्तीसगढिय़ा की उनकी पहचान रही है।
सदन के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दिवंगत विधायक मंडावी इसी सदन के सदस्य थे। उनके कार्य करने की शौली का कायल हूं। आदिवासी समाज के लिए उन्होंने अंतिम व्यक्ति खाद्य योजना को पहुंचाया और समाज के लिए अनेक कार्य किए ये सदा के लिए याद किए जाएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *