Congress Election Committee Meeting : कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन कल से, ऑनलाइन भी दावेदारी
0 ब्लॉक स्तर में टिकट के दावेदार 17 तारीख से 22 अगस्त तक टिकट के लिए आवेदन दे सकते हैं
रायपुर/नवप्रदेश। Congress Election Committee Meeting : इस बार भी कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में ब्लॉकों से आवेदन बुलाने का फैसला लिया गया है। टिकट के दावेदार 17 तारीख से 22 अगस्त तक टिकट के लिए आवेदन ब्लॉक में दे सकते हैं। ब्लॉक अध्यक्ष, दावेदारों की लिस्टिंग कर जिले को भेजेगी। 15 अगस्त को आधी रात करीब साढ़े 12 बजे तक चली कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
Congress Election Committee Meeting : बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, चुनाव समिति और पीसीसी के अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और स्पीकर चरणदास महंत समेत समिति में शामिल 8 मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे। पहली बैठक में दावेदारों के आवेदन की प्रक्रिया को लेकर ही फैसला लिया गया है।
वहीं उम्मीद्वारों के लिए तय किए गए क्राइटेरिया को लेकर सैलजा ने कहा कि सभी की राय यही थी कि दो चीजें होनी चाहिए पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठा और दूसरा जीतने वाला कैंडिडेट होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने दो टूक में कह दिया है कि किसी भी प्रत्याशी के आवेदन पार्टी के बड़े नेता या फिर चुनाव समिति के सदस्यों से स्वीकार नहीं किए जाएंगे, बल्कि उम्मीद्वारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में ही टिकट के लिए आवेदन करना होगा।
बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो पिछले चुनाव में पीसीसी अध्यक्ष थे और टीएस सिंहदेव जो CLP लीडर रहे है, उन्होंने अपना अनुभव साझा किया। क्योंकि इस समय कांग्रेस सत्ता में है और मौजूदा हालात में किस तरह काम करना है, इस पर बैठक में चर्चा की गई है।
जिले की समिति स्कूटनी कर प्रदेश को भेजेगी। कुल मिलाकर जिले तक की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। दावेदार ऑनलाईन भी आवेदन दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि छानबीन समिति बैठककर अधितकतम पांच नामों का पैनल तैयार करेगी। कहा गया कि सिंतबर के पहले पखवाड़े में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाएगी।