Congress Allegation : कर्नाटक विधानसभा चुनाव, विवादित बयानों के बाद अब हत्या तक पहुंची बात, कांग्रेस ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बेंगलुरू, नवप्रदेश। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में विवादित बयानों के बाद अब नेताओं के व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू कर दिए (Congress Allegation) हैं। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया है कि भाजपा नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रही है।
सुरजेवाला ने शनिवार को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एक ऑडियो क्लिप सुनाई। उन्होंने दावा किया कि इसमें सुनाई गई आवाज कर्नाटक की चित्तपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ की है। क्लिप में खडग़े और उनके परिवार को खत्म करने की बात कही जा रही (Congress Allegation) है।
सुरजेवाला बोले- मणिकांत राठौड़ पीएम मोदी और सीएम बोम्मई का चहेता भी है। राठौड़ ने पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के बेटे और चित्तपुर से पार्टी प्रत्याशी प्रियांक खडग़े को जान से मारने की धमकी दी थी।
पिछले साल 13 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया (Congress Allegation) था।