Collectors Conference : एक दिन के बाद है कलेक्टरों की कॉन्फ्रेंस, तैयारियों को लेकर संभागायुक्त की वीडियो कांफ्रेंस
धमतरी/नवप्रदेश। Collectors Conference : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आगामी 08 एवं 09 सितम्बर को राज्य भर के कलेक्टरों की कॉन्फ्रेंस ली जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर रायपुर संभाग के संभागायुक्त यशवंत कुमार द्वारा आज धमतरी सहित रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई।
कलेक्टर एल्मा ने दी बिन्दुवार एवं एजेण्डावार जानकारी
धमतरी जिले से कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने इसमें शामिल होकर (Collectors Conference) बिन्दुवार एवं एजेण्डावार जानकारी दी। एनआईसी कक्ष में आज सुबह 11.30 बजे से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर ने एजेण्डावार जानकारी दी, जिस पर संभागायुक्त ने प्रगति लाने के लिए जोर दिया। साथ ही सभी आवश्यक जानकारियों को संक्षिप्त में शामिल करने के निर्देश संभाग के सभी कलेक्टरों को दिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि का कृषि पर हुए प्रभाव का आंकलन, ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजस्व विभाग के लंबित प्रकरण, अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, गिरदावरी, नारंगी वनक्षेत्रों को राजस्व विभाग में हस्तांतरण, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, कृष्ण कुंज योजना, समर्थन मूल्य पर कोदो कुटकी तथा रागी का क्रय, आवर्ती चराई, गोधन न्याय योजना, जैविक खेती प्रोत्साहन, सी-मार्ट, गौठानों में रीपा के तहत गतिविधियां, नरवा कार्यक्रम, मनरेगा के कार्य से संबंधित एजेण्डों पर चर्चा की गई।
इसी तरह ऑनलाइन नक्शा, अवैध निर्माण (Collectors Conference) का नियमितिकरण, शासकीय भवनों में रेनवॉटर हारवेस्टिंग, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, धन्वंतरि मेडिकल स्टोर्स योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना, आश्रम-छात्रावासों का निरीक्षण, स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण-पत्र की प्रगति, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, जल संरक्षण के लिए क्रियान्वित योजनाएं, राम वन गमन पथ, राजीव गांधी युवा मितान क्लब की स्थापना एवं गतिविधियां, जर्जर सड़कों और शासकीय भवनों का संधारण, जिले में बैंकिंग सुविधाओं की स्थिति सहित विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा की गई। वी.सी. में कलेक्टर ने उक्त एजेण्डों पर बिन्दुवार प्रगति की जानकारी संभागायुक्त को दी। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।