Collector Order : कलेक्टर की अनुमति के बिना अवकाश पर रोक |

Collector Order : कलेक्टर की अनुमति के बिना अवकाश पर रोक

Collector Order : Prohibition on leave without the permission of the Collector

Collector Order

कांकेर/नवरादेश। Collector Order : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है और इसी के साथ जिले में आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावशील हो गई है। अतः जिले के समस्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के बगैर किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे।

विधानसभा भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 22 नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जिनका प्रशिक्षण 07 नवम्बर को जिला पंचायत के सभा कक्ष में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की गई है, जिसमें सभी संबंधितों को उपस्थित (Collector Order) होने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *