Cold Wave : छत्तीसगढ़ में शीतलहर, CM भूपेश ने कलेक्टरों को दिए निर्देश |

Cold Wave : छत्तीसगढ़ में शीतलहर, CM भूपेश ने कलेक्टरों को दिए निर्देश

Cold Wave: Cold wave in Chhattisgarh, CM Bhupesh gave instructions to the collectors

Cold Wave

रायपुर/नवप्रदेश। Cold Wave : उत्तर भारत में हो रही बर्फ बारी और शुष्क हवाओं का तगड़ा असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से पूरा छत्तीसगढ़ पिछले दो दिनों से शीतलहर की चपेट में है, इतना ही नहीं अगले दो चार दिन और हाड़ कपाने वाली सर्दी का अहसास होगा।

प्रदेश में लगातार गिरते तापमान और बढ़ते शीतलहर के प्रकोप के चलते सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में जिले के कलेक्टरों को इससे बचाव के लिए जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

प्रदेश में शीत लहर (Cold Wave) के प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि ‘अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने व जरूरतमंदों को कंबल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।’ उन्होंने ये भी कहा है कि ‘नागरिकों को ठंड के कारण किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।’

गौरतलब है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में बिलासपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस नीचे गया है। वहीं पेंड्रा का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री, दुर्ग में 7.9 डिग्री और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है।

छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेगी ठंड

इधर मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मौसम विज्ञानियों की मानें तो सूबे में अभी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में भी न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलगी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान पहले ही काफी गिर चुका है, इसलिए ज्यादा गिरावट के आसार कम हैं।

हालाँकि बस्तर संभाग में लेकिन तापमान में अभी और गिरावट आएगी। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान गिरा है और ठंड बढ़ते जा रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा।

निगम द्वारा जोन 8 में अलाव की व्यवस्था

राजधानी रायपुर शहर में वर्तमान में निरंतर बढ़ रहे ठण्ड के प्रकोप (Cold Wave) को देखते हुए नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त प्रभात मलिक के आदेशानुसार निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में आमजनों की सुविधा की दृष्टि से भिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर निगम के जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि जोन क्रमांक आठ के तहत आने वाले कार्यालय परिसर एवं महोबा बाजार चौक में आमजनों को ठण्ड से बचाने की दृष्टि से अलाव जलाने की व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर जोन के स्तर पर की गयी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *