ठंड में घूमने जा रहे तो आ जाइए छत्तीसगढ़ की इस जगह, दिखेंगे ये नजारे  

ठंड में घूमने जा रहे तो आ जाइए छत्तीसगढ़ की इस जगह, दिखेंगे ये नजारे  

cold season, Chhattisgarh, chilfi ghati, pleasant place, navpradesh,

chilfi ghati pic

कवर्धा/चिल्फीघाटी/नवप्रदेश। ठंड के मौसम (cold season) में कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं तो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की चिल्फी घाटी (chilfi ghati) आपके लिए बेहद रमणीय जगह (pleasant place) साबित हो सकती है। सतपुड़ा पर्वत कि मैकल श्रेणियों में स्थित चिल्फी घाटी क्षेत्र की सुंदरता में सर्दी के मौसम में चार चांद लग जाते हैं।

cold season, Chhattisgarh, chilfi ghati, pleasant place, navpradesh,
chilfi ghati pic

हजारों एकड़ में फैले इस वनाच्छादित क्षेत्र में वृक्षों से मध्यरात्रि में ओस की बूंदे नीचे गिरती हैं जिससे पूरे वनांचल क्षेत्र का मौसम सर्द होने लगता है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मिनी कश्मीर के नाम से मशहूर चिल्फी घाटी (chilfi ghati) में प्रदेश के अन्य इलाकों की तुलना में ठंड के मौसम की शुरुआत में ही ठिठुरन बढ़ने लगती है।

साथ ही ओस की बूंदे बर्फ की तरह दिखाई पड़ती हैं। हालांकि इस वर्ष मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण ओस की बूंदें  अभी बर्फ की शक्ल लेने को है, लेकिन इन बूंदों से खेत खलिहान ढंकने लगे हैं।

cold season, Chhattisgarh, chilfi ghati, pleasant place, navpradesh,
chilfi ghati pic

सुबह चिल्फीघाटी के क्षेत्रों में नजारा अत्यंत मनमोहक हो जाता है। पत्तों से ओस की बूंदे टपकते रहती हैं। जो सहज ही लोगों को आकर्षित करती हैं। सुबह-सुबह कोहरे से घिरीं वादियों का नजारा देखते ही बनता हैं। नदी नालों से ओस की बूंदे भाप बनकर उडती हैं। वहीं घास व पेड़ पौधोंे पर गिरी हुई ओस की बूंदे मोतियों की तरह प्रतित होती है।

बूंदों को मोती बना देती हैं सूर्य की किरणें

सूर्य की किरणें जब इन ओस की बूंदों पर पड़ती हैं तो ये मोतियों की तरह चमकती नजर आती हैं। क्षेत्र में वन्य प्रािणयोंं की चहल कदमी भी बनी रहती है, जिससे यहां का आकर्षण और बढ़ जाता है।

तभी तो चिल्फी घाटी में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड की परवाह किए बगैर दूर-दराज से लोग यहां हर वर्ष ठंड के मौसम में पहुंच जाते हैं। यदि आप भी इस ठंड (cold season) में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आ जाइए, रमणीय  स्थल (pleasant place) चिल्फी घाटी आपका इंतजार कर रही है!…

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *