Cold in chhattisgarh: कवर्धा में 'कांपे' भगवान, पुजारी ने ओढ़ाई शॉल

Cold in chhattisgarh: कवर्धा में ‘कांपे’ भगवान, पुजारी ने ओढ़ाई शॉल

cold in chhattisgarh, god woolen cloth, kawardha, navpradesh

cold in chhattisgarh, woolen cloth to god

कवर्धा/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cold in chhattisgarh) में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है। अंदाजा इससे लगाया जा  सकता है कि अन्य राज्यों की तरह यहां भी देवताओं (god) को ठंड से बचाने उन्हें गर्म कपड़ों (woolen cloth) से ढंका जा रहा है।

cold in chhattisgarh, god woolen cloth, kawardha, navpradesh
cold in chhattisgarh, woolen cloth to god

छत्तीसगढ़ ((cold in chhattisgarh) में ऐसा मामला कवर्धा (kawardha) में सामने आया है। शनिवार को यहां पुजारी ने भगवान श्रीराम व बजरंगबली को शाॅल ओढ़ाई।

कवर्धा (kawardha) के कचहरीपारा स्थित राम जानकी मंदिर में जगत के पालनहार भगवान श्रीराम को तो देवांगना पारा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में दोनों देवताओं (god) को शॉल ओढ़ाई (woolen cloth) गई।

भगवान को ठंसे बचाने की ये कवायद पुजारी चंद्रकृष्ण महाराज द्वारा की गई। गौरतलब है कि उत्तर भारत में पड़ रही  कड़ाके की ठंड की वजह से वहां के मंदिरों में भगवान की मुर्तियों पर गर्म कपड़े ओढ़ाए जा रहे हैं।

4 डिग्री पहुंच चुका कवर्धा का पारा

कवर्धा की बात करें तो यहां दो दिन पहले हुई बारिश के बाद मौसम अब साफ हो चुका है। जिससे क्षेत्र में  ठंड बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। ठंड से जिलावासियों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *