रायपुर/नवप्रदेश। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (national tribal dance festival meet) में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (culture minister amarjeet bhagat) से शनिवार को विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने मुलाकात की। इनमें असम सहित विभिन्न राज्यों के कलाकार शामिल थे।

National tribal dance festival special: कलाकार बोले, छग का हम पर कर्ज

 भगत (culture minister amajeet bhagat) ने जनजातीय कलाकारों से आत्मीयता से बातचीत की। चर्चा में कलाकारों ने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। जब भी मौका लगा तो वे पुनः छत्तीसगढ़ आयेंगे।

national tribal dance festival meet, culture minister amarjeet bhagat, navpradesh,
national tribal dance festival meet1

कलाकारों ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव  (national tribal dance festival meet) के आयोजन को सराहनीय बताया और कहा कि इससे आदिवासी कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला।

National tribal dance festival raipur: कोलाट और कोमकोया नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

एक दूसरे की संस्कृति और परम्परा को जानने समझने और देखने का अवसर मिला। कलाकारों ने आयोजन में कलाकारों के लिए की अच्छी व्यवस्था के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सीएम सर्बानंद सोनोवाल को दिया National Tribal Dance Festival का निमंत्रण