CMTunharDwar : CM ने पूजा अर्चना कर की बड़ी घोषणाएं...देखें

CMTunharDwar : CM ने पूजा अर्चना कर की बड़ी घोषणाएं…देखें

CMTunharDwar: CM made big announcements by offering prayers...view

CMTunharDwar

कांकेर/नवप्रदेश। CMTunharDwar : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भानुप्रतापपुर विधानसभा के चारामा तहसील के अंतर्गत ग्राम गितपहर पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने पारम्परिक पगड़ी पहनाकर सीएम का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शीतला माता की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने माता अंगारमोती माता की आराधना के साथ ही डोकरा देव एवं पहारिया डोकरा देव की अच्छी वर्षा की कामना करते हुए पूजा की। सीएम ने मंदिर प्रांगण में नीम का पौधा भी लगाया। सीएम के साथ  महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया एवं उपाध्यक्ष विधानसभा एवं विधायक भानुप्रतापपुर मनोज सिंह मंडावी भी  थे।

सीएम ने यहां 5.19 करोड़ की लागत (CMTunharDwar) से 83 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीएम का बस्तर संभाग के दौरे का यह आखिरी चरण है। 3 जून से 6 जून तक सीएम यहीं रहेंगे।  

किसानों ने खुश होकर कहा- हमारा कर्जा हुआ माफ़

किसान संतोष देवेन्द्र ने मुख्यमंत्री को बताया कि हम 14 एकड़ में खेती कर रहे हैं। 210 क्विंटल धान बेचा है। पहली किस्त में 26 हजार मिला है। मेरा डेढ़ लाख रुपए का कर्जा माफ़ हुआ है। किसान महेश निषाद ने बताया कि उसकी 4 एकड़ जमीन है और 49 हजार रूपए का कर्ज माफ हुआ है। किसान ने बताया कि उसने 60 क्विंटल धान बेचा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त मिल गयी है। 3 एचपी का पंप लगाकर अब डबल फसल ले रहा हूं।

नंद किशोर ने की जमीन पट्टा नहीं मिलने की शिकायत 

भेंट-मुलाकात के दौरान नन्द किशोर ने मुख्यमंत्री से जमीन का पट्टा नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जल्द से जल्द पट्टा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वहीं किसान गिरधारी लाल ने बताया कि उसे 2 एकड़ का वन अधिकार पट्टा मिला है, जिसमें वह खेती भी कर रहा है, लेकिन उसमें बेहतर मुनाफा नहीं कमा पा रहा है।

दिव्यांगों को मिला मदद का आश्वासन

भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री को दिव्यांग भारती ने अपनी समस्या सुनाई। भारती दोनों हाथ से दिव्यांग हैं। भारती के मदद मांगते ही मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी दिव्यांगों के लिए कहा -मैं सभी की मदद करूंगा।

दूध संग्रहण केंद्र बनेगा

भेंट-मुलाकात (CMTunharDwar) में साल्हेटोला निवासी कमलेश पटेल ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया-कि उसका पांच एकड़ का चारागाह सुरक्षित घेरा हुआ है लेकिन गोठान का घेरा नहीं हुआ है। करवा दीजिए। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा- आवश्यक कार्यवाही करेंगे। चारामा निवासी भूषण साहू ने कहा- दूध का व्यवसाय करता हूं, क्षेत्र में दूध खरीदी केंद्र खोल कीजिए। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें समिति बनाकर व्यवसाय करने की बात कही और कहा कि समिति बनेगी तो दूध संग्रहण केंद्र बनेगा और फिर खरीदी हो सकती है।

गितपहर में CM की बड़ी घोषणाएं
  • गितपहर में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा
  • चारामा में आदिवासी समाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा 
  • जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा की स्थापना की घोषणा, स्थान कलेक्टर तय करेंगे
  • बासनवाही एवं बारगरी में उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा
  • भानुप्रतापपुर विधानसभा के सभी देवगुड़ी और घोटुल के प्रस्ताव स्वीकृति की घोषणा

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *