योगी आदित्यनाथ ने मोदी को बताया महानायक, बोले- जनता ने जाति से ऊपर उठकर किया वोट

योगी आदित्यनाथ ने मोदी को बताया महानायक, बोले- जनता ने जाति से ऊपर उठकर किया वोट

वाराणसी । लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद जब पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे तो उनका जबर्दस्त स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने करीब सात किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उनका अभिषेक किया। उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राज्यपाल राम नाईक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता ने इस बार जाति से ऊपर उठकर मोदी को वोट किया है।
पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के हर योजनाओं पर काम हुआ। यही वजह रही कि जाति से ऊपर उठकर लोगों ने मोदी जी के लिए वोटिंग की। उन्होंने कहा, ‘मैं पीएम मोदी का काशी में अभिनंदन करता हूं। काशी की इस धरती पर मैं महानायक का स्वागत करता हूं।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूपी सीएम ने बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कई लोग कह रहे थे कि हम यहां (वाराणसी) से चुनाव लड़ेंगे लेकिन मोदी जी के रोड शो की गर्मी को देखकर वे पलायन कर गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने नेतृत्व से एक बार फिर साबित कर दिया कि मोदी है तो मुमकिन है।
योगी ने कहा कि अपने पुत्र और एक महानायक की यात्रा को आगे बढ़ाने को लेकर काशी आज अभिभूत है। मोदी की ताकत पूरी दुनिया देख चुकी है और अब भारत मोदी के मार्गदर्शन में दुनिया की महाशक्ति बनेगा। पूरा देश मोदी के साथ है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *