CM Speech in Manendragarh : सीएम ने नए जिले की बधाई देकर की सौगातों की बौछार...देखें

CM Speech in Manendragarh : सीएम ने नए जिले की बधाई देकर की सौगातों की बौछार…देखें

CM Speech in Manendragarh : Anant Chaturdashi and new district greetings to all of you... listen to the speech

CM Speech in Manendragarh

मनेंद्रगढ़/नवप्रदेश। CM Speech in Manendragarh : मनेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रोड शो किया। उस दौरान जगह-जगह जिले की जनता उनका उत्साहपूर्वक स्वागत कर रही है। सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री पर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई। उसके बाद उन्होंने सभी को अनंत चतुर्दशी और नए जिले की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भाषण दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्बोधन 

– अनंत चतुर्दशी और नये जिले की (CM Speech in Manendragarh) आप सभी को बहुत बहुत बधाई।
– बहुत पुरानी मांग पूरी हुई, बहुत पहले से मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने का संघर्ष चल रहा है, सभी का संकल्प पूरा हुआ। सभी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामना।
– बैकुंठपुर के जिला मुख्यालय बनने से पहले ही मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की मांग थी।
– हेलीपैड से लेकर शहर तक सभी रास्तों में यहां के लोगों का भरपूर स्नेह मिला।
स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा -फूल माला, मुकुट पहनाकर, पुष्प वर्षा कर, सरोपा भेंटकर जिला वासियों ने आत्मीय स्वागत किया। सभी का आभार।
हेलीपैड से लेकर शहर तक सभी रास्तों में यहां के लोगों का भरपूर स्नेह मिला
– आज 9 तारीख को 9वां महीना में यह मांग पूरी हुई।
– आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया।
– विकास के मामले में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। पहले बिजली मध्यप्रदेश से आती थी अब छत्तीसगढ़ में उत्पादित होती है।
– विधायक विनय जायसवाल और गुलाब कमरो की सहमति से जिला बन पाया।
– प्रशासन को आम जन के नजदीक लगाने के लिए हम प्रशासनिक इकाइयों को छोटा कर रहे हैं।
छह जिला और ८५ तहसील हम लोगों ने बनाया है
प्रशासन को लोगों के और करीब पहुंचाया है
लघु वनोपजों की सबसे ज्यादा कीमत छत्तीसगढ़ में है।
दुनिया में पहली बार छत्तीसगढ़ में गोबर की खरीदी हो रही है
हमारी संस्कृति को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री की घोषणा

– चिरमिरी के सौ बिस्तर अस्पताल (CM Speech in Manendragarh) को जिला अस्पताल बनाया जाएगा
– मनेन्द्रगढ के सिद्ध बाबा मंदिर को पर्यटन विभाग द्वारा विकसित किया जाएगा
– मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर के लिए तीन-तीन करोड़ रुपए देने की घोषणा की।
– संबोधन समाप्त करने के बाद दुबारा डाइस पर आकर मुख्यमंत्री ने की घोषणा, कहा आया हूं तो कुछ देकर जाऊंगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *