CM Shivraj Gifted To Ujjain :  सीएम शिवराज ने उज्जैन में दी करोड़ों की सौगात

CM Shivraj Gifted To Ujjain :  सीएम शिवराज ने उज्जैन में दी करोड़ों की सौगात

उज्जैन, नवप्रदेश। मध्य प्रदेश में इस साल तक विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपना दमखम लगाने जुट गए हैं। इसके तहत आज वो धार्मिक नगरी उज्जैन के महिदपुर के दौरे पर (CM Shivraj Gifted To Ujjain) रहेंगे।

यहां पर वो रोजगार मेले में शिरकत करने के अलावा करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जानिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा कार्यक्रम…

1 बजे पहुंचेगें महिदपुर

सीएम शिवराज आज उज्जैन के महिदपुर में दोपहर एक बजे पहुंचेगें। इस दौरान यहां पर वो राज्य स्तरीय रोजगार मेले में शामिल (CM Shivraj Gifted To Ujjain) होंगे। इसके अलावा विकास रथ पर सवार होकर विकास कार्यों में भाग लेंगे। इस दौरान सीएम स्वरोजगार प्रारम्भ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्र प्रदान करेंगे।

जनता को मिलेगा ये तोहफा

सीएम आज महिदपुर विधानसभा में 680 करोड़ रुपये की लागत के 10 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इनमें कालीसिंध नदी पर 201 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामाकोटा डेम, शिप्रा नदी पर 112 करोड़ की लागत से बनने वाले हरबाखेड़ी डेम, जल जीवन मिशन अन्तर्गत जल निगम की 244 करोड़ लागत की परियोजना और 16 करोड़ की लागत से बनने वाले महिदपुर कस्बा की पेयजल योजना का शिलान्यास (CM Shivraj Gifted To Ujjain) करेंगे।

नदी पुल का भी होगा शिलान्यास

लोक निर्माण विभाग द्वारा कालीसिंध नदी पर बनने वाले 16 करोड़ लागत से बनने वाले पुल का भी सीएम शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत 12 करोड़ की लागत से इंदौख से बड़ौद मार्ग का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री महिदपुर नगर में 11 करोड़ की लागत से बन रहे 50 बेडों के अस्पताल के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे।

साथ ही साथ झारड़ा में 20 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन का शिलान्यास और झारड़ा में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। साथ ही साथ महिदपुर रोड में 38 करोड़ लागत से लगने वाले उद्योगों का शिलान्यास करेंगे।

आजीविका मिशन के तहत बाटेंगे पत्र

महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जाएगी। इनमें मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत बड़नगर के समूह द्वारा वॉशिंग पावडर व अगरबत्ती, घट्टिया जनपद के समूह द्वारा बटिक प्रिंट व चूड़ी व राजस्थानी ड्रेस, खाचरौद जनपद के समूह द्वारा निर्मित फिनाइल, महिदपुर जनपद के समूह द्वारा निर्मित नमकीन मसाला,

अचार, पापड़ सहित कई चीजों का  प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान कुछ हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र मुख्यमंत्री वितरित करेंगे। बता दें कि मप्र राज्य आजीविका मिशन के तहत वर्ष 2022-23 में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 61830 हितग्राहियों को 521 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *