CM Sai Returned From Delhi : कहा- अधिवेशन में छत्तीसगढ़ को मिली प्रशंसा, लोकसभा में 11 सीटें जीतने का मंत्र भी मिला…

CM Sai Returned From Delhi : कहा- अधिवेशन में छत्तीसगढ़ को मिली प्रशंसा, लोकसभा में 11 सीटें जीतने का मंत्र भी मिला…

Discussion On Demand For Grants :

Discussion On Demand For Grants :

रायपुर/नवप्रदेश। CM Sai Returned From Delhi : CM SAI भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। मिडिया को उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ राज्य की जमकर प्रशंसा हुई और आगामी लोकसभा चुनाव में 11 सीटें जीतने का मंत्र भी दिया गया।

बता दें कि रविवार को वे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे और मिडिया से बातचीत की। सीएम श्री साय ने कहा कि, यह बहुत ही महत्वपूर्ण अधिवेशन था जिसमें पूरे देश से करीब 10 हजार प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन था जिसमें शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव समेत कई नेता दिल्ली गए थे। वापिस लौटने के बाद एयरपोर्ट पर उन्होंने मिडिया से बातचीत की।

महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री, विधायक और पदाधिकारी पहुंचे थे। आने वाले चुनाव की तैयारी पर मार्गदर्शन मिला है अब सबको चुनाव की तैयारी में लगना है और हम प्रदेश की सभी 11 की 11 सीट जीतेंगे।

इस महाधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ की मिसाल दी थी। जिसको लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, वहां छत्तीसगढ़ की तारीफ की गई थी। हमने 2023 चुनाव में असंभव को संभव कर दिखाया है इसलिए हमारी तारीफ की गई है।

डिप्टी सीएम बोले- कांग्रेस कर रही फिजूल बयानबाजी

एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस के नेताओं को तोड़ने वाले आरोपों कहा कि, कांग्रेस के नेता डरे हुए है और बीजेपी को ऐसा काम करने की आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है और उनके रहते हुए बीजेपी को किसी अन्य दल के नेता से बात करने की जरूरत नहीं है। यह अनावश्यक रूप से बयानबाजी करने की कोशिश हो रही है।

सोच विचार कर बनाई है महतारी वंदन योजना

कांग्रेस के महतारी वंदन योजना में फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की को लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, माताओं और बहनों के स्वालंबन के लिए महतारी वंदन योजना बनाई गई है। हमारी सरकार ने बहुत सोच विचार कर यह योजना बनाई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *