CM ने रथयात्रा से पहले "छेरापहरा" रस्म की अदा, जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभ अवसर पर की पूजा-अर्चना

CM ने रथयात्रा से पहले “छेरापहरा” रस्म की अदा, जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभ अवसर पर की पूजा-अर्चना

CM performed "Chherapahara" ritual before Rath Yatra, worshiped on the auspicious occasion of Rath Yatra at Jagannath Temple

रायपुर/नवप्रदेश। Rath Yatra Jagannath Temple: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर प्रभु जगन्नाथ, भैया बलदाऊ और बहन सुभद्रा की पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इस दौरान रथयात्रा से पहले मुख्यमंत्री श्री बघेल विशेष पूजा-अर्चना एवं हवन के पश्चात प्रभु को सिर पर विराजित करके रथ तक लेकर आए और छेरापहरा (रथ के आगे सोने से बनी झाड़ू से बुहारना) की रस्म भी अदा की ।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ छत्तीसगढ़ के लोगों के भी अराध्य हैं। रथयात्रा का त्यौहार छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा-भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ से इस अवसर पर सभी लोगों की सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री ऐजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा,राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे, श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा समेत अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *