CM Letter to ED : ईडी नहीं करेगी ‘नान घोटाला’ की जांच तो जाएंगे न्यायालय…देखें बैक टू बैक लिखे 2 पत्र

CM Letter to ED
रायपुर/नवप्रदेश। CM Letter to ED : सीएम भूपेश बघेल ने नागरिक आपूर्ति निगम, और चिटफंड घोटाले की जांच की मांग की है। उन्होंने इस सिलसिले में ईडी को दो पत्र लिखा है। सीएम ने जोर देकर कहा कि चिटफंड घोटाला कर ग्रामीणों का पैसा लूटा गया है, उसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है। मनी लॉड्रिंग केस में ईडी प्रदेश के कारोबारियों, और अफसरों की जांच कर रही है।
आईएएस समीर विश्नोई समेेत 3 कारोबारी न्यायिक हिरासत (CM Letter to ED) में है। इन सबके बीच सीएम ने ईडी को चिट्ठी भेजी है। उन्होंने चिट्ठी में नान घोटाला, और चिटफंड केस की जांच की मांग की है। सीएम ने कहा कि नान घोटाले में मैडम सीएम और नेताओं के नाम भी आए हैं। इस केस की जांच होनी चाहिए।
सीएम ने आगे कहा चिटफंड घोटाला कर ग्रामीणों (CM Letter to ED) का पैसा लूटा गया है। इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।