CM ki Hunkar : ईडी बताती क्यों नहीं संपत्ति और नकदी कितनी मिली...? नान घोटाला, सीएम और सीएम मैडम जांच क्यों नहीं...?

CM ki Hunkar : ईडी बताती क्यों नहीं संपत्ति और नकदी कितनी मिली…? नान घोटाला, सीएम और सीएम मैडम जांच क्यों नहीं…?

CM ki Hunkar: Why didn't ED tell how much property and cash was found...? Naan scam, why not probe CM and CM madam...?

CM ki Hunkar

रायपुर/नवप्रदेश। CM ki Hunkar : छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिन से फिर ईडी की टीम लगातार अफसरों, कारोबारियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई और दो कारोबारियों को गुरुवार को गिरफ्तार भी कर लिया। इस पूरी कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर नाराजगी जाहिर की है।

CM बघेल ने कहा कि ईडी छापों के बाद बताती क्यों नहीं कि कहां कितना कैश मिला, संपत्ति मिली, क्या गड़बड़ी मिली। ये छापे भाजपा हमें डराने-झुकाने के लिए करवा रही है, लेकिन हम डरेंगे (CM ki Hunkar) नहीं।

सीएम मैडम के नाम करोड़ों रुपए का लेनदेन

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से वापस लौटे सीएम बघेल ने मीडिया से कहा कि, ईडी को भाजपा सरकार के समय हुए घोटाले क्यों नहीं दिख रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में जो सबसे बड़ा नान घोटाला हुआ उसकी जांच क्यों नहीं कर रही है। जिसमें साफ दस्तावेज है कि सीएम और सीएम मैडम के नाम पर करोड़ों रुपए का लेनदेन लिखा है।

चुनाव से पहले छापा क्यों

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले ईडी आई थी फिर असम चुनाव से पहले भी छापा मारा गया, अब हिमाचल प्रदेश में चुनाव है तो फिर छापे पड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में जब चुनाव होगा तो लगता है कि ये लोग यहीं रह जाएंगे। माइनिंग विभाग में पहुंची ईडी की टीम कलेक्टर रानू साहू के बंगले में जांच के एक दिन बाद गुरुवार को कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित माइनिंग ऑफिस में दबिश दी गई। इसके पहले कम्पोजिट बिल्डिंग को सीआरपीएफ की टीम ने अपने घेरे में ले लिया था। अधिकारी माइनिंग ऑफिस के अधिकारियों की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।

ईडी के प्रवक्ता बने रमन सिंह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, रमन सिंह ईडी के प्रवक्ता (CM ki Hunkar) बने घूम रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि, किसके घर क्या मिला। 40 घंटे में गिन नहीं पा रहे हैं क्या। और जांच करना है, तो पनामा घोटाले की क्यों नहीं हो रही है। उसमें रमन सिंह और उनके लड़के का साफ नाम है। बताना चाहिए कि 10 साल में उनकी आय कैसे बढ़ गई। केंद्रीय एजेंसी गैर भाजपा राज्यों में ही भेजी जा रही है। भूपेश बघेल बोले कि हर चुनाव से पहले यहां ईडी का छापा होता है।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COVID-19 LIVE Update