CM ke Manch Par : सीएम के मंच पर जब छोटे कद के गणेश ने रख दी ये डिमांड...सुनिए

CM ke Manch Par : सीएम के मंच पर जब छोटे कद के गणेश ने रख दी ये डिमांड…सुनिए

CM ke Manch Par: When small stature Ganesh put this demand on CM's stage... listen

CM ke Manch Par

बालोद/नवप्रदेश। CM ke Manch Par : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों लोगों से भेंट मुलाकात करने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का दौरा कर रहे हैं। वह लोगों को भेंट मुलाकात के जरिए संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि, समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ेगा तो आपकी राशि भी बढ़ जाएगी। आप सबके जीवन मे समृद्धि आएगी।

छोटे कद के गणेश से हुई मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिला के मालीघोरी पहुंचे (CM ke Stage Par) थे। इस दौरान उनकी मुलाकात कम कद काठी के 26 वर्षीय गणेश से हुई। मुख्यमंत्री ने गणेश को अपने साथ पदयात्रा में चलने को कहा और सीएम गणेश का हाथ पकड़कर पदयात्रा में चल पड़े। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणेश को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अपने मंच पर बगल में बैठाया और उससे बात करने लगे।

सीएम से बातचीत के दौरान गणेश ने मुख्यमंत्री से एक (CM ke Manch Par) डिमांड कर दी। उनकी डिमांड सुनकर मुख्यमंत्री थोड़ी देर के लिए सोच में पड़ गए। गणेश ने मुख्यमंत्री से मांग की थी मेरी हाइट कम है लेकिन मुझे 6 फीट की दुल्हन से शादी करनी है। इतना सुनकर मुख्यमंत्री थोड़ी देर के लिए सोच में पड़ गए और लोगों से कहा कि गणेश कह रहा है कि उसकी हाइट कम है लेकिन उसे 6 फीट की दुल्हन चाहिए, यह अभी तक कुंवारा है। आप लोग इसके लिए दुल्हन खोजने में मदद करें।

पॉलिटेक्निक कॉलेज का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान डौण्डी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के मालीघोरी पहुंचकर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बालोद का लोकार्पण किया। 180 सीटों वाले इस पॉलिटेक्निक में सिविल, इलेक्ट्रिकल और माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग ट्रेड के पाठ्यक्रम हैं। सीएम ने इस अवसर पर कहा कि कॉलेज बालोद और आसपास के होनहार छात्रों को तकनीकी शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।

नन्ही आराध्या को सीएम ने दिया गिफ्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुझे जानकारी मिला (CM ke Manch Par) है कि तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली नन्ही बिटिया आराध्या चंदेल का आज जन्मदिन है। अपने जन्मदिन पर तैयार होकर आराध्या मुख्यमंत्री से मिलने कुकुरदेव मन्दिर पहुंची। मुख्यमंत्री ने बर्थडे गर्ल नन्ही आराध्या को खूब दुलारा और जन्मदिन पर उसे गिफ्ट भी दिया। मुख्यमंत्री ने आराध्या को खूब आशीर्वाद देते हुए। अच्छे से मन लगाकर पढाई करने की सीख दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *