CM in Dhamtari : सीएम ने हेलीपैड पर मीडिया से की बात...विधायकों पर है पैनी नजर...बेस्ट प्रदर्शन तय करेगा पार्टी में In होगा या Out

CM in Dhamtari : सीएम ने हेलीपैड पर मीडिया से की बात…विधायकों पर है पैनी नजर…बेस्ट प्रदर्शन तय करेगा पार्टी में In होगा या Out

CM in Dhamtari: CM spoke to the media on the helipad… MLAs are closely watching… Best performance will decide whether the party will be In or Out

CM in Dhamtari

रायपुर/नवप्रदेश। CM in Dhamtari : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात के लिए रायपुर पुलिस लाइन हेलीपैड से धमतरी जिले के ग्राम खिसौरा के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने हेलीपैड में मीडिया से बात करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले विधायकों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों का प्रदर्शन बेहतर नहीं हुआ, चुनाव में पार्टी उन पर फैसला लेगी।

आगे उन्होंने कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए विधायकों पर नजर रख रहे हैं। क्षेत्र में जिन विधायकों का काम अच्छा होगा, तो फिर उनका टिकट पार्टी क्यों काटेगी, लेकिन अगर स्थिति नहीं सुधारी तो आगे पार्टी उस पर निर्णय लेगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब तक 40 से ज्यादा विदानसभा का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान वो रात में भी रूककर लोगो से बात करते हैं योजनाओं की फीडबैक लेते हैं। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि

पार्टी के प्रदर्शन का आकलन चुनाव में होता है। हम लोगों ने उपचुनाव जीता, नगरीय निकाय चुनाव जीता, तो यही लिटमस पेपर टेस्ट होता है। जहां तक प्रदर्शन का सवाल है, तो अभी भेंट मुलाकात का कार्यक्रम चल रहा है। जहां तक कंडीडेंट का सवाल है तो जहां-जहां हम जा रहे हैं वहां उन्हें बता भी रहे हैं कि ये काम अभी और करना है। अगर स्थिति बेहतर हो गयी तो फिर पार्टी टिकट क्यों काटेगी? और अगर नहीं सुधरा (CM in Dhamtari ) तो फिर पार्टी विचार करेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *