CM in Circuit House : गुरुर क्षेत्र में जल स्तर गिर रहा है...सीएम बघेल ने अधिकारियों को चेताया...?

CM in Circuit House : गुरुर क्षेत्र में जल स्तर गिर रहा है…सीएम बघेल ने अधिकारियों को चेताया…?

CM ki Bhent : Bhupesh Baghel will meet in Pandaria assembly today

CM ki Bhent

रायपुर/नवप्रदेश। CM in Circuit House : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय बालोद के सर्किट हाउस में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस अवसर पर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा, प्रभारी सचिव अंकित आनंद, कमिश्नर महादेव कांवरे, कलेक्टरगौरव सिंह एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

प्रत्येक नाले को नरवा योजना से जोड़ने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवा योजना में लोगों का जुड़ाव बढ़ाये। प्रत्येक नाला को नरवा योजना से जोड़े। विशेषकर गुरुर क्षेत्र में जल का स्तर गिर रहा है। जो चिंता का विषय है। यहां सभी नालों को नरवा योजना से जोड़ें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में गर्म भोजन  मिलना सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध शराब बिक्री पर रोक लगे, साथ ही अवैध गतिविधियों में संलग्न लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित (CM in Circuit House) हो, गोठान, सीसी रोड एवं अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता न हो। सीमांकन, बटांकन जैसे प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। अघोषित विद्युत कटौती की शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का समय पर निराकरण करें। बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को अच्छे कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।

नवनिर्मित कला भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद के तहसील चौक पर नवनिर्मित कला केन्द्र का फीता काट कर भवन का शुभांरभ किया। भवन 45.93 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है डीएमएफ फंड से। कलेक्टर ने यहां संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। चित्ताकर्षक ढंग से भवन तैयार किया गया है। रिकॉर्डिंग स्टूडियो का अवलोकन किया Guitar training यूनिट का अवलोकन क्रिया। स्पोकन क्लासेस का अवलोकन विद्यार्थियों के साथ सेल्फी ली। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल और स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा मौजूद थीं।

तुंहर योजना तुंहर दुआर बुकलेट व डायरेक्टरी विमोचन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतिम दिवस आज यहां बालोद सर्किट हाउस में तुंहर योजना तुंहर दुआर बुकलेट व बालोद जिले की डायरेक्टरी का विमोचन किया। तुंहर योजना तुंहर दुआर बुकलेट में विभिन्न विभागों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी का संकलन किया गया है। इस बुकलेट में योजना के संचालन का उद्देश्य, योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभ, योजनाओं की पात्रता व आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में संलग्न राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित अन्य लोगों व आमजन के लिए यह बुकलेट बहुत उपयोगी साबित होगी। वहीं बालोद जिले की डायरेक्टरी में जिले के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के संबंध में जानकारी संकलित की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *