CM in Basna : हाथ उठाकर सीएम बघेल ने पूछा- कितने किसानों ने टोकन लिया है...देखें जवाब

CM in Basna : हाथ उठाकर सीएम बघेल ने पूछा- कितने किसानों ने टोकन लिया है…देखें जवाब

CM in Basna: CM Baghel asked- How many farmers have taken the token... see answer

CM in Basna

महासमुंद/नवप्रदेश। CM in Basna : विधानसभा बसना, ग्राम पिरदा में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा- कितने किसान टोकन ले चुके हैं धान खरीदी के लिए! लगभग किसानों ने हाथ उठाकर जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम योजनाएं बनाते हैं, उनका कितना लाभ मिल रहा है, वह देखने और आप सभी से मिलने आया हूँ।

17 दिसम्बर को हमारी सरकार 4 साल पूरे कर रही है। हमने जो वादा किया था वो पूरा किया। सबसे पहले किसानों की ऋण माफी की। पच्चीस सौ रुपए में धान खरीदी की शुरुआत की । इस तरह किसानों से किया वादा हमने पूरा किया। घरेलू बिजली बिल भी आधा किया। दुर्गा मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि पांच क्विंटल गोबर बेचा है, 6 महीने से राशि नहीं मिली है। इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जांच कराने निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का लाभ (CM in Basna) अवश्य लें। बफूलबाई, गोपालपुर द्वारा पट्टा न होने की शिकायत मिलने पर सरपंच को ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिये। घसियाराम यादव ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की 2 क़िस्त मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है, हम मजदूर को सात हजार दे रहे हैं।

1. पिरदा में महाविद्यालय हेतु नया भवन निर्माण कराया जायेगा।

2. ग्राम पिरदा में उप तहसील खोली जायेगी।

3. ग्राम पंचायत सांकरा एवं पिरदा का नगर पंचायत में उन्नयन किया जायेगा।

4. सांकरा परस्रावानी मार्ग से रिखा दादर तक सड़क निर्माण कराया जायेगा।

5. कुडेकेल नाला में नवीन पुल का निर्माण कराया जायेगा।

 6. ग्राम सांकरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जायेगा ।

7. नपं बसना में गौरव पथ का (CM in Basna) निर्माण किया जायेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *